एक युवक ने दो सगी बहनों के साथ एक ही मंडप में लिए सात फेरे…
जयपुर, राजस्थान में टोंक जिले के मोरझाला की झोपडिया गांव में एक युवक ने दो सगी बहनों के साथ एक ही मंडप एकसाथ शादी की है। शादी समारोह पांच मई को संपन्न हुआ है।
दरअसल, रामप्रसाद मीणा ने अपने पुत्र हरिओम की शादी का प्रस्ताव बाबूलाल की बड़ी बेटी कांता के लिए भेजा। बाबूलाल ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। लेकिन इस बीच कांता ने अपने पिता से कहा कि वह उसी युवक से शादी करेगी जो मानसिक रूप से पीड़ित उसकी छोटी बहन सुमन को साथ रखने के लिए तैयार होगा।
बाबूलाल ने कांता की शर्त की जानकारी रामप्रसाद को दी। काफी सोच विचार के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और फिर हरिओम के साथ पांच मई को दोनों बहनों ने एक ही मंडप में फेरे लिए हरिओम ने स्नातक तक पढ़ाई की है और वह वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वहीं कांता पढ़ाई कर रही है। कांता ने उर्दू में स्नातकोत्तर किया है और उसकी छोटी बहन सुमन आठवीं तक पढ़ी-लिखी है।