Tech

एक वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डिलरर्स पाठ्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर, डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डिलरर्स  पाठ्यक्रम का  शुभारंभ जी.के. निर्माम संचालक समिति की अध्यक्षता एवं आर.के. कश्यप उप संचालक कृषि की उपस्थिति में कार्यालय उप संचालक कृषि के सभागार में आज किया गया। इसमें 40 इनपुट डिलरर्स प्रतिभागी उपस्थित रहे।

जी.के. निर्माम ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समस्त इनपुट डिलरर्स यथा बीज, पौध संरक्षण, उर्वरक विक्रेताओं को खेतों में बुवाई हेतु वास्तविक अनुसंशित बीज मात्रा,उर्वरक का उपयोग एवं मौसम अनुसार सही किस्म का चुनाव, मौसम परिस्थिति अनुसार कीट व्याधि लगने पर अनुशंसित मात्रा में पौध सरंक्षण औषधि एवं उर्वरक का प्रयोग की जानकारी होने ही चाहिए। जिससे कृषक भाईयों को सही ज्ञान प्राप्त होने पर उनके फसल एवं आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

पाठ्यक्रम का संचालन मैनेज हैदराबाद द्वारा की जाती है एवं पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर समस्त प्रतिभागी इनपुट डिलरर्स को मैनेज हैदराबाद द्वारा  सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। यह पाठ्यक्रम 48 सप्ताह संचालित कर एक वर्ष में पूर्ण किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button