एम्स में वॉकाथॉन;सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग मना नर्सिंग डे,स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग अफसरों की महत्वपूर्ण भूमिका
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों ने विश्व नर्सिंग दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं में स्वयं की महत्वपूर्ण दायित्व को संजीदगी के साथ निभाने का संकल्प व्यक्त किया। इसके साथ ही एक सप्ताह से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुए।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने नर्सिंग अधिकारियों की भूमिका और एम्स के विभिन्न विभागों में उनके द्वारा निभाए जा रहे महत्वपूर्ण दायित्वों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी कर्तव्य निष्ठा की भावना के साथ रोगियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इसके उपरांत नर्सिंग अधिकारियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा छह मई से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे जिसमें रोगियों और परिजनों को फल और भोजन वितरण, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और पोस्टर प्रदर्शनी और ड्रग फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत नशे के विरोध में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय तक वॉकाथॉन आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता, डॉ. नितिन कश्यप, डॉ. दिबाकर साहू, डॉ. बीनू मैथ्यूज, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वी. सीतारामू, बंटी सिंह सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे।