ओडिशा के बलांगीर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा; पांच लोगों की हुई मौत, कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
भुवनेश्वर, ओडिशा में रज पर्व के पहले दिन एक दुखद खबर सामने आयी है। यहां बलांगीर जिले के 26 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग छुईबंद चौक के पास देर रात में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को कार के धक्का देने से पांच लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मृतक का घर बलांगीर शहर के रामजीपड़ा में बताया जा रहा है। मृतक रामजीपड़ा के प्रसिद्ध डॉक्टर जयंत नायक का परिवार बताया जा रहा है। दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी से लौट रहा था पूरा परिवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को जयंत नायक का बेटा अमर नायक अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ आगलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। यहां से वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान छुईंबांध चौक के पास कार का संतुलन अचानक से बिगड़ गया और यह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।
मौके पर दो की मौत, तीन ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो घायलों को बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सात लोग सवार थे। हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।