कृषिविवि.में बीएससी कृषि में 1700 सीटों में दाखिला होगा; काउंसिलिंग अगस्त के अंत में संभव
रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विवि में इस बार केवल बीएससी एग्रीकल्चर की काउंसिलिंग होगी। बीएससी हार्टीकल्चर में एडमिशन के लिए यहां अब काउंसिलिंग नहीं होगी। काउंसिलिंग में बीएससी एग्रीकल्चर की करीब 1700 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि अगस्त के लास्ट में काउंसिलिंग शुरु होगी।
तीन नए कृषि कॉलेज में प्रवेश इसी सत्र से, 120 सीटें बढ़ेंगी
पिछले साल इंदिरा गांधी कृषि विवि से संबद्ध राज्य के 21 सरकारी और 11 निजी कॉलेजों में एडमिशन दिए गए। तीन नए शासकीय कृषि कॉलेज, शंकरगढ़ (बलरामपुर), प्रतापपुर (सुरजपुर) और पंखाजुर (कांकेर) में शुरू किए गए हैं। इन कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2023-24 से ही एडमिशन दिए जाएंगे। इस तरह से इस बार बीएससी एग्रीकल्चर की करीब 1700 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। अभी पीजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पीएटी के नतीजे जल्द
पीएटी के नतीजे 10 अगस्त से पहले जारी होंगे। पिछले दिनों व्यापमं से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके आधार पर बीएससी एग्रीकल्चर के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी। इस बार पीएटी के लिए 44218 छात्रों ने फार्म भरा था। लेकिन 26674 ही परीक्षा में शामिल हुए। 40% अनुपस्थित रहे। व्यापमं से पीएटी के नतीजे ओवरऑल रैंक के आधार पर जारी होंंगे। अगस्त के आखिरी सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू हो सकती है।