खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक; दो दोस्तों की मौत,रात को सफरी करने निकले थे
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक पर बैठे तीसरे युवक को चोट तक नहीं आई है। जबकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुआ जब तीनों एक ही बाइक पर देर रात घूमने निकले थे।
दरअसल, यह हादसा रायपुर के बोरियाखुर्द के तालाब के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुआ। जानकारी के अनुसार तीन युवक एक ही बाइक पर रविवार की रात करीब 10 से 11 के बीच घूमने निकले थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
बाइक पर सवार तीनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद युवकों के मोबाइल से उनके घरवालों को हादसे की जानकारी दी गई। लेकिन उनके घर वाले रान्ग काल कहकर काट दे रहे थे। बार-बार काल करने के बाद घरवाले गंभीर हुए फिर घटनास्थल पर पहुंचे।