चंद्रप्रकाश व्यास अखिल भारतीय सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उप महासचिव बने
0अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन छत्तीसगढ़ ने किया स्वागत
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक) के प्रबंधक सी पी व्यास आल इंडिया कोआपरेटिव्ह बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव निर्वाचित हुए है। फेडरेशन की आठवीं राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में हुआ। इसमे देशभर के को-आपरेटिव्ह बैंको के को-आपरेटर तथा को-आपरेटिव्ह यूनियन के डेलीगेट्स निर्वाचन में हिस्सा लिए।
हैदराबाद से सी पी व्यास राष्ट्रीय उप महासचिव निर्वाचित होकर रायपुर पहुँचे। नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय तथा शाखा पंडरी में कल सी पी व्यास का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसमें अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर अपेक्स बैंक ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष व एजीएम अजय भगत, एजीएम अरुण पुरोहित, एजीएम एल के चौधरी, प्रबंधक ए के लहरे, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर, प्रबंधक गुंजार सिंह ठाकुर, अरुण मिश्रा, प्रभाकर कांत यादव, दिवाकर पैकरा, गजेंद्र साय, रविन्द्र यादव, विवेक सिंह ठाकुर, समर सिंह सोलंकी एवं बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।