चार महीने पहले की शादी; दूसरी के चक्कर में पत्नी को मार डाला
बिलासपुर, तोरवा क्षेत्र के मुर्राभाठा में चार दिन पहले सोमवार को महिला की लाश कचरे के ढेर में मिली थी। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराई। महिला की पहचान के बाद स्वजन की मौजूदगी में पंचानामा कराकर पीएम कराया गया। इसमें गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया।
प्राथमिक पूछताछ में महिला के पति ने बताया कि वह एक दूसरी लड़की को अपने घर लेकर आया था। इसे पत्नी ने देख लिया। इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। रेलवे क्षेत्र के चुचुहियापारा में रहने वाली पूनम खान उर्फ मुस्कान रेलवे स्टेशन के आसपास कबाड़ बिनने का काम करती थी।
वह अपनी मां के साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास रहा करती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती बापू नगर में रहने वाले अदित उर्फ फोकट कसलहा से हो गई। चार महीने पहले पूनम अपनी मां को छोड़कर अदित के पास आकर रहने लगी। यहां आने के बाद पूनम को पता चला कि अदित का अन्य युवतियों से भी संपर्क है। इसी बात को लेकर अदित और पूनम का विवाद होने लगा। चार दिन पहले सोमवार की रात अदित एक लड़की को लेकर घर आया था।
इसे पूनम ने देख लिया। दूसरी लड़की को घर लाने का विरोध करते हुए पूनम ने विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद के बीच अदित ने पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी की लाश कंबल में लपेटकर मुर्राभाठा के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया। दूसरे दिन सुबह आसपास के लोगों ने महिला का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसमें महिला की पहचान पूनम उर्फ मुस्कान के रूप में हुई।
हत्या के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान वह गिरफ्तारी से बचने के लिए उटपटांग हरकतें करने लगा। बाद में उसने खुद को नाबालिग बताया। इस पर पुलिस ने स्कूल से दस्तावेज निकलवाए। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया।