Games

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया; काम न आई कोहली की फिफ्टी

चैन्नई, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से हर गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीसरे वनडे में कंगारुओं ने 21 रन से हराया। टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलेटरल सीरीज हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं।

फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को एक टी-20 और 5 वनडे की सीरीज 3-2 से हराई थी। इसके बाद टीम ने 7 वनडे और 6 टेस्ट सीरीज जीती। टीम ने इस दौरान 13 टी-20 सीरीज में 11 जीती और 2 ड्रॉ खेली। इस तरह भारत तीनों फॉर्मेट मिलाकर घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद कोई श्रृंखला हारा है। बुधवार को चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे।

जंपा ने तोड़ी भारतीय बैटिंग की कमर
ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने दूसरी पारी में हर बार भारतीय बैटर्स को परेशान किया। जंपा ने पारी के 12वें ओवर में शुभमन गिल (37) को LBW किया। फिर 27वें ओवर में सेट बैटर केएल राहुल (32) को भी कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने सेट बैटर हार्दिक पंड्या (40) और रवींद्र जडेजा (18) को भी कैच आउट कर टीम इंडिया को 8वां झटका दिया। इन झटकों से टीम इंडिया उबर नहीं सकी।

सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय
सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे पहले और दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हुए थे। सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले 13वें इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन पारियों की पहली बॉल पर जीरो पर आउट होता है, तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते हैं।

सूर्यकुमार से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 3 वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन तीनों ही लगातार पहली बॉल पर आउट नहीं हुए थे।

ऐसे गिरे भारत के विकेट…

  • पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जंपा ने शुभमन गिल को LBW कर दिया।
  • तीसरा : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने राहुल को एबॉल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर अक्षर पटेल रनआउट हो गए।
  • पांचवां : विराट कोहली को एश्टर्न एगर ने वार्नर के हाथों कैच कराया।
  • छठा: सूर्यकुमार यादव को एगर ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : 44वें ओवर की चौथी बॉल पर जंपा ने पंड्या को स्मिथ के हाथों कैच कराया।
  • आठवां: 46वें ओवर की पहली बॉल जंपा ने जडेजा को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।
  • नौवां: 48वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने शमी को बोल्ड कर दिया।
  • दसवां : 50वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव रनआउट हो गए।

रोहित ने बदला बैटिंग ऑर्डर, सूर्या की जगह अक्षर को उतारा
वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच पर नंबर-4 पर बैटिंग करने नहीं उतरे। नंबर-4 पर इस बार विकेटकीपर केएल राहुल आए। राहुल के बाद नंबर-5 पर अक्षर पटेल और नंबर-6 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने उतरे। तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने करियर का 65वां अर्धशतक जमाया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button