राजनीति

नक़्क्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र बस्तर को मथने 2 जून को कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन जगदलपुर में


रायपुर
. आसन्न विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बस्तर संभाग का संभागीय सम्मेलन का आयोजन 2 जून 2023 को जगदलपुर के कृष्णा गार्डन, धरमपुरा में सुबह 11 बजे किया गया है, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश प्रभारीगण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ एवं समस्त मंत्रीगण छत्तीसगढ़ शासन, समस्त सदस्यगण लोकसभा एवं राज्यसभा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण राजेश तिवारी, विकास उपाध्याय, पारस चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन में बस्तर संभाग के समस्त विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण, मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षगण, जिला कांग्रेस कमेटियो के कार्यकारिणी, समस्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं सभापति, नगर पालिका निगम के महापौर एवं सभापति एवं पार्षदगण, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण, निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण कृषि उपज मंडी, सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेंगे।  

संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड का छत्तीसगढ दौरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा 31 मई 2023 बुधवार को शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। शाम 5.30 बजे सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे। 01 जून 2023 गुरूवार को सुबह 10 बजे रायपुर से जगदलपुर लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे जगदलपुर पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेट एवं चर्चा करेंगे एवं रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। 02 जून 2023 शुक्रवार को सुबह 11 बजे जगदलपुर के कृष्णा गार्डन, धरमपुरा में आयोजित बस्तर संभागीय सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 8 बजे रायपुर पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 03 जून 2023 शनिवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। 04 जून 2023 रविवार को दोपहर 12 बजे रायपुर से आरंग के लिये रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे आरंग में नव निर्मित राजीव भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। शाम 4 बजे आरंग से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 5 बजे रायपुर पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 5 जून 2023 सोमवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे राजनांदगांव में प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित ओबीसी सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 5.30 बजे रायपुर पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।

Related Articles

Back to top button