नवतपा के पहले छत्तीसगढ़ के इस जिले में लू जैसे हालात; तापमान 45 पार
रायपुर, अप्रैल में गर्मी से राहत देने के बाद मई में नवतपा के पहले मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब लू के भी हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को सक्ती में लू जैसा तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेशभर में सर्वाधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में आगामी दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, हालांकि अगले दो दिनों तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की ही संभावना है। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिनों के बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बदलाव होने के संकेत देखने को मिल रहे हैं।
साेमवार को दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहेगा, जो कि सामान्य तीन डिग्री तक कम है। इसी बीच रायपुर में तापमान अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम होने की संभावना है।
गर्मी की शुरुआत से ही शहर में ठंडे तरल पेय पदार्थों के स्टाल लग चुके हैं। वहीं, अप्रैल और मई के पहले सप्ताह तक तो इनका कारोबार मौसम की तरह ठंडा ही रहा। लेकिन अब जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, उसी हिसाब से लोग भी ठंडे पेय पदार्थों का रुख कर रहे हैं और भरी गर्मी में राहत के लिए इन दुकानों में पहुंच रहे हैं।