Uncategorized
पीसीसीएफ की जल्द होगी नियुक्ति;संजय शुक्ला मई 2023 में सेवानिवृत्त होंगे
रायपुर, वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी और वन विभाग के मुखिया संजय शुक्ला मई 2023 में सेवानिवृत्त होंगे। जून में एमडी राज्य वन विकास निगम आशीष भट्ट, सितंबर में रायपुर सीसीएफ जेआर नायक और जगदलपुर सीसीएफ मोहम्मद शाहिद सेवानिवृत होंगे। वन विभाग के मुखिया की विदाई होते ही नए पीसीसीएफ की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही वन विभाग में बड़ा फेरबदल भी होगा।
वर्तमान में पीसीसीएफ कार्ययोजना सुधीर अग्रवाल को वाइल्ड लाइफ और एपीसीसीएफ अनुश्रवण एवं मूल्यांकन का काम देख रहे कौशलेंद्र सिंह को एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।