कानून व्यवस्था

फर्जी पत्र वायरल कर सरकार की छवि खराब करने की कोशिश, गृह विभाग के सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर

रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया में वायरल किया जा रहा है। यह पत्र सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया बताकर इस पर अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम का फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित है।

फर्जी पत्र की जानकारी मिलने पर थाने में दर्ज कराई शिकायत

गृह सचिव को इस फर्जी पत्र की जानकारी मिलने के साथ ही अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रायपुर के राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर शासन एवं गृह विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 भादवि का दंडनीय अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

वायरल फर्जी पत्र में क्‍या लिखा है

इससे पहले एक फर्जी पत्र मार्च महीने में वायरल हुआ था। गृह विभाग के सचिव के नाम का वायरल फर्जी पत्र में अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा गया था। आदेश में राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button