भिलाई के ‘विराट’ केबीसी 15 में एक करोड़ रुपए जीतने से चूके
दुर्ग, कौन बनेगा करोड़पति सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस शो में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक हिस्सा लेने के लिए आते हैं. हाल ही में इस शो के नए एपीसोड में 8 साल के कंटेस्टेंट नजर आए हैं जोकि छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं. विराट ने केबीसी में लोगों को काफी प्रभावित किया है.
गूगल बॉय
विराट, छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं. वह तीसरी क्लास में पढ़ते हैं और 8 साल की उम्र में ही केबीसी जूनियर के पहले हफ्ते में हॉट सीट पर आ बैठे. एक वीडियो में विराट की मां ने बताया था कि बाकी बच्चों के मुकाबले में विराट की याददाश्त काफी तेज है. सिर्फ 1.9 साल की उम्र में ही विराट ने सभी देशों की राजधानियों के नाम याद कर लिए थे. केबीसी 15 में आए कंटेस्टेंट विराट को स्कूल में “गूगल बॉय” के नाम से बुलाया जाता है. विराट अपने ऑब्जरवेशन एबिलिटी की वजह से पहले ही काफी फेमस हैं.
बता दें, विराट संगीत और शतरंज के भी काफी शौकीन हैं. उन्होंने लगभग 30 अवार्ड जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गाने गाकर अपना टैलेंट दुनिया को दिखाया है. केबीसी 15 में विराट एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गए थे. लेकिन एक करोड़ वाले प्रश्न का जवाब ना दे पाने की वजह से वह हार गए. अब वह अपने घर सिर्फ 3 लाख 20 हजार लेकर गए हैं.