Business
रायपुर में सराफा कारोबारियों पर IT का छापा;सदर बाजार की 2 दुकानों में जांच जारी
रायपुर, राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है । यह कार्रवाई सराफा कारोबारी के ठिकानों में की जा रही है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के अरिहंत और राजधानी ज्वेलर्स दुकान पर IT के अफसर पहुंचे हैं। साथ ही उनके निवास में भी जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के अरिहंत और राजधानी ज्वेलर्स पर IT के अफसर पहुंचे हैं। साथ ही उनके निवास में भी जांच जारी है। गुरुवार की सुबह अचानक इन 2 दुकानों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। जहां 20 से ज्यादा अधिकारी इन दुकानों में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सराफा कारोबारियों की टैक्स रसीद और दुकान में हुए लेनदेन की डिटेल्स जांची जा रही है।