रेलवे के भिलाई यार्ड में सीबीआई का छापा; 12 घंटे तक दस्तावेजों की जांच के बाद कार्यालय सील
दुर्ग, छत्तीसगढ के दुर्ग जिले के भिलाई 3 पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड में बुधवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश दी। टीम ने 12 घंटे तक सभी रिकार्ड खंगाले और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद दफ्तर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सीबीआई के और भी अधिकारी यहां पहुंचेंगे और दफ्तर को खोलकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच करेंगे। अनियमितता की शिकायत पर सीबीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उसने काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं। कार्यालय में काफी दस्तावेज खंगाले भी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीपी यार्ड में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब सीबीआई के अधिकारी दो वाहनों में अचानक कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों के कार्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दी। दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए। किसी भी अधिकारी को छापे की कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन व टेलीफोन पर बात करने की मनाही थी। न कोई भी व्यक्ति कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहा था। रेलवे यार्ड में सीबीआई की दबिश की खबर लगते ही रेलवे कार्यालय में सन्नाटा पसर गया। लिखित शिकायत पर से जांच के उपरांत छापे की कार्रवाई की बात सामने आ रही है। सीबीआई के अधिकारियों ने एक-एक कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की। लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद उन्होंने दफ्तर को सील कर दिया।