Games

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार; साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हराया, डी कॉक का शतक

लखनऊ, वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को उनकी सबसे बड़ी हार मिली है। टीम को लखनऊ में साउथ अफ्रीका ने 134 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले 1983 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 118 रन से हराया था।

इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला (मिचेल मार्श – 7 रन) : छठे ओवर में मार्को यानसेन की गुड लेंथ बॉल पर मार्श ने मिड ऑन पर शॉट खेला और टेम्बा बावुमा को कैच थमा बैठे।
  • दूसरा (डेविड वॉर्नर-13 रन): 7वें ओवर में लुंगी एनगिडी की बॉल पर डेविड वॉर्नर ने ऑफ में कट करने की कोशिश की। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे रासी वान डर डसन ने आगे की ओर डाइव लगा कर कैच पकड़ा।
  • तीसरा (स्टीव स्मिथ – 19 रन): 10वें ओवर में रबाडा की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने डिफेंस करने की कोशिश की। बीट हुए और बॉल पैड पर लग गई। अंपायर ने नॉटआउट दिया। कप्तान बावुमा ने रिव्यू लिया और स्मिथ LBW हो गए।
  • चौथा (जोश इंग्लिश – 5 रन): 12वें ओवर में रबाडा ने गुड लेंथ बॉल फेंकी। बॉल ऑफ स्विंग हुई। इंग्लिश बीट हो कर बोल्ड हो गए।
  • पांचवा (ग्लेन मैक्सवेल – 3 रन): 16वें ओवर में केशव महाराज की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने सामने की ओर शॉट खेला। बॉल सीधे महाराज के हाथों में चली गई।
  • छठा (मार्कस स्टोयनिस – 5 रन) : 18वें ओवर में रबाडा ने गुड लेंथ डिलिवरी फेंकी।लेग साइड में बॉल गई। स्टोयनिस ने पीछे फ्लिक करने की कोशिश की और बॉल उनके हाथ से लगकर पीछे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
  • सातवां (मिचेल स्टार्क -27 रन): 33वें ओवर में यानसेन की बॉल पर वाइड योर्कर को खेलने की कोशिश में स्टार्क बॉल को विकेटकीपर के हाथों में पहुंचा दिया।
  • आठवां (मार्नस लाबुशेन -46 रन) : 35वें ओवर में यानसेन की बॉल पर शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलने की कोशिश में टेम्बा बावुमा को कैच थमा बैठे।

पावरप्ले में तीन विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ​​​​​​निराशाजनक रही। पहले पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बैटर मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौटे।

गलत डिसीजन के शिकार हुए स्टोयनिस
मार्कस स्टोयनिस ऑस्ट्रेलिया के छठे विकेट के रूप में आउट हुए। कगिसो रबाडा की गेंद (18वें ओवर की तीसरी गेंद) लेग स्टंप को छोड़ते हुए निकल रही थी। स्टोयनिस से इस पर बल्ला लगाने की कोशिश की। जब गेंद बैट के पास से गुजर रही थी तब हल्की सी आवाज आई। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

इसके बाद रिव्यू लिया गया। रिव्यू में थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में आवाज आने के कारण स्टोइनिस को आउट दे दिया। हालांकि, बाद में फिर से रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बैट से नहीं बल्कि स्टोइनिस के ग्लव्स में लगी थी। जिस हाथ के ग्लव्स पर गेंद लगी थी वह बॉल के संपर्क में आने के समय बैट पर नहीं था।

क्विंटन डी कॉक का शतक
पहली पारी में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया। डी कॉक ने 106 बॉल में 109 रन की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में डी कॉक का यह लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में भी शतक लगाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button