सोरनामाल में हटा अतिक्रमण;अब शुरू होगा पौधरोपण और चारागाह का काम, लगी है 250 अफसर-कर्मियों की टीम
गरियाबंद, गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी अभयारण्य में हुए अवैध कब्जों पर अब प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। अभयारण्य प्रशासन ने गुरुवार से अपने 250 अफसरों और कर्मचारियों की बड़ी टीम के साथ अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया है। विभाग ने इसके लिए 2 पोकलेन मशीन और 12 ट्रैक्टर को काम पर लगा रखा है। इसके बाद यहां वन्यप्राणियों के चारागाह और पौधरोपण से संबंधित काम किया जाएगा।
उदंती सीता नदी अभयारण्य के 250 अफसरों और कर्मचारियों ने सोरनामाल पहुंचकर यहां स्थापित अंबेडकर की मूर्ति के सामने अनुच्छेद 48ए का पोस्टर चस्पा किया और इसके बाद बेजा कब्जा हटाना शुरू किया। झोपड़ी बनाने में इस्तेमाल 3 ट्रक इमारती लकड़ी भी जब्त की गई है।रविवार को नक्सली फरमान के बाद अवैध बस्ती सोरनामाल के 69 परिवार ने गांव खाली कर दिया था।
गांव खाली होते ही वन विभाग की टीम ने अब अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। जल्द ही यहां चारागाह और पौधरोपण कराया जाएगा। बता दें कि इंदागांव के इस जंगल में पिछले 12 वर्षों में ग्रामीणों ने 37 हजार पेड़ काटकर 188 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा जमा लिया था। कार्रवाई से बचने के लिए बीच बस्ती में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति की भी स्थापना अतिक्रमणकारियों ने कर दी थी।
विभाग के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में 250 वनकर्मी व अफसरों को इस अभियान में शामिल किया गया था। अवैध झोपड़ी और कच्चे मकान को तोड़ने के लिए 2 पोकलेन मशीनें लगाई गई थीं। 12 ट्रैक्टर भी शामिल किए गए थे। मकान निर्माण में भारी मात्रा में इमारती लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था। वरुण जैन ने बताया कि अवैध निर्माण तोड़ा गया है। कब्जा हटाने के बाद जल्द ही इसे वन्य प्राणियों के चारागाह व पौधरोपण कर जल्द ही हरियाली लाने का काम किया जाएगा।