हीराकुंड, छत्तीसगढ़ और समता एक्सप्रेस का बदला समय
बिलासपुर, यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया है। रेलवे का मानना है कि 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 20807 विशाखापत्तनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस व 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की समय सािरणी में बीना एवं निजामुद्दीन के बीच के स्टेशना में आंशिक परिवर्तन होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
विशाखापत्तनम- निजामुद्दीन समत एक्सप्रेस का समय 12 अप्रैल से बदला है। इसके तहत यह ट्रेन बीना में 8:45 बजे, ललितपुर 9:33 बजे, विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 11:12 बजे, ग्वालियर 12:45 बजे आगर केंट 15:00 बजे, राजा की मंडी 15:13 बजे, मथुरा 15:45 बजे, फरीदाबाद 17:35 बजे और निजामुद्दीन 18:10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ 9:25 बजे बीना, 10:09 बजे ललितपुर, 10:36 बजे तलबहत, 10:50 बजे बसई, 11:02 बजे बबीना, 11:52 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12:20 बजे दतिया, 12:58 बजे दतिया, 12:58 बजे डबरा, 13:38 बजे ग्वालियर और 14:05 बजे मुरैना, 16:05 बजे आगरा केंट, 16:18 बजे राजा की मंडी, 17:05 बजे मथुरा, 17:25 बजे छत और 21:46 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 14 अप्रैल से हीराकुंड एक्सप्रेस मथुरा में 11:53 बजे 11:55 बजे रवाना होगी। तीनों ही प्रमुख ट्रेनें। हालांकि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आगमन या प्रस्थान का समय यथावत है। रेलवे का मानना है कि इन स्टेशनों में बदलाव की मांग लगातार यात्री कर रहे थे।