Uncategorized

106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार; पंडवानी गायिका उषा PM के सामने घुटनों के बल बैठीं, हिराबाई ने राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखा

नई दिल्ली, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को 106 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने पहला सम्मान आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को दिया। उनकी बेटी ने पिता को मिला पद्म विभूषण सम्मान ग्रहण किया। इसके बाद बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले कुमार मंगलम चौथे व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला को पद्म भूषण, दादा बसंत कुमार बिड़ला को पद्म भूषण और उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

पंडवानी गायिका उषा को पद्म श्री से नवाजा गया। उन्होंने सम्मान लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के पैर छूकर सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हस्तियां

पद्म पुरस्कार पाने वाले 106 लोगों में 19 महिलाएं भी हैं। 6 लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 को पद्मश्री दिया गया है। इन पुरस्कारों के नामों का ऐलान 25 जनवरी को किया गया था।

नामपुरस्कारक्षेत्र
बालकृष्ण दोषीपद्म विभूषणआर्किटेक्ट
श्री सोमनहल्लीपद्म विभूषणलोक कार्य
कुमार मंगलमपद्म भूषणव्यापार और उद्योग
सुमन कल्याणपुरपद्म भूषणकला
कपिल कपूरपद्म भूषणसाहित्य एवं शिक्षा
श्री कमलेश पटेलपद्म भूषणअध्यात्म
उषा बरलेपद्म श्रीकला
श्री मंगला कांतपद्म श्रीकला
भानुभाई चितारापद्म श्रीकला
हिराबाईबेन इब्राइमभाईपद्म श्रीसमाज सेवा
डॉ. प्रभाकर भानुदास मांडेपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
नाडोजा पिंडिपापनहल्लीपद्म श्रीकला
प्रोफ्रेसर महेंद्र पालपद्म श्रीविज्ञान एवं इंजीनियरी
नलिनी पार्थसारथीपद्म श्रीचिकित्सा
डॉ. हनुमंत रावपद्म श्रीचिकित्सा
श्री रमेश रघुनाथपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
श्री वीपी अप्पूकुट्टनपद्म श्रीसमाज सेवा
एस.आर.डी प्रसादपद्म श्रीखेल
श्री चिंतलपाटिपद्म श्रीकला
डॉ. बंडी रामकृष्ण रेड्डीपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
मनोरंजन साहूपद्म श्रीचिकित्सा
श्री कोटा सच्चिदानंदपद्म श्रीकला
श्री गुरुचरण सिंहपद्म श्रीखेल
श्री लक्ष्मण सिंहपद्म श्रीसमाज सेवा
प्रकाश चंद्र सूदपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
श्रीमती नैहुनओपद्म श्रीकला
एस. सुब्बरामनपद्म श्रीपुरातत्व विज्ञान
श्री विश्वनाथ प्रसादपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
श्री धनीराम टोटोपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
जी. वेलूच्यामिपद्म श्रीचिकित्सा
करमा वांगचुपद्म श्रीसमाज सेवा
गुलाम मुहम्मदपद्म श्रीकला
जोधइया बाईपद्म श्रीकला
डॉ. संकुरात्रिपद्म श्रीसमाज सेवा
श्री रामनपद्म श्रीकृषि
श्री नरेंद्र चंद्रपद्म श्रीलोक कार्य
श्री वडीवेल गोपालपद्म श्रीसमाज सेवा
हेमचंद्र गोस्वामीपद्म श्रीकला
प्रीतिकना गोस्वामीपद्म श्रीकला
मोदादुगु विजयपद्म श्रीविज्ञान एवं इंजीनियरी
दिलशाद हुसैनपद्म श्रीकला
भिकू रामजीपद्म श्रीसमाज सेवा
रतन सिंह जग्गीपद्म श्रीसाहित्य एवं शिक्षा
बिक्रम बहादुरपद्म श्रीसमाज सेवा
राकेश झुनझुनवालापद्म श्रीव्यापार और उद्योग
रतन चंद्र करपद्म श्रीचिकित्सा
गुरु कुप्पैया कल्याणसुंदरमपद्म श्रीकला
श्री महिपतरायपद्म श्रीकला
मागुणी चरणपद्म श्रीकला
डॉ. अरविंद कुमारपद्म श्रीविज्ञान एवं इंजीनियरी
श्री रिसिंगबोरपद्म श्रीकला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button