Games

11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीता भारत;ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया; राहुल की फिफ्टी

मुम्बई, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45* रन बनाए। दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा।

टॉप ऑर्डर नहीं चला, मिडिल ऑर्डर ने संभाली जिम्मेदारी
189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए।

ऐसे में मिडिल ऑर्डर में खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 बॉल पर 108* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया।

वानखेड़े में लगातार 3 मुकाबले हारे थे
टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी जीत अक्टूबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले, लेकिन तीनों में हार मिली। 2015 में साउथ अफ्रीका ने 214 रन, 2017 में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हमें हराया।

वर्ल्ड कप साल में वानखेड़े की यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि यहीं 2 अप्रैल 2011 की रात भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

ऐसे गिरे भारत के विकेट…

  • पहला: दूसरे ओवर की छठी बॉल पर स्टोइनिस ने इशान किशन को LBW कर दिया।
  • दूसरा: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
  • तीसरा : सूर्या 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर LBW हुए। स्टार्क ने लगातार दो बॉलों पर दो विकेट लिए।
  • चौथा : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टार्क ने गिल को पॉइंट की दिशा में लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टोइनिस ने पंड्या को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button