कानून व्यवस्था

देर रात तीन स्पा सेंटरों पर छापा;17 जोड़े युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले,नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से पूछताछ

भोपाल, मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार देर रात पुलिस ने जिला मुख्यालय में दो तथा बुढार में स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां पर अनैतिक देह व्यापार की पुलिस को शिकायत मिली थी। 17 जोड़े युवक-युवतियां गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्पा सेंटर के संचालक और मैनेजरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने ग्राहकों को पकड़कर थाने भेज दिया है और नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को लंबे समय से इस तरह की सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटरों में अनैतिक देह व्यापार संचालित किए जा रहे हैं जिसके बाद महिला अपराध शाखा डीएसपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में देर रात छापा मारा गया ।

संदिग्ध हालत में पाए गए

जिला मुख्यालय के इंडियन कैफे हाउस के ऊपर वाली बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करने पर यहां से 8 युवक और 8 युवतियां संदिग्ध हालत में पाए गए जिनको गिरफ्तार किया गया। इसी तरह जिला मुख्यालय के बुढार रोड में संचालित स्पा सेंटर में 4 युवक और 5 युवतियाें को पकड़ा गया है। बुढार में अनुराग कॉन्प्लेक्स में संचालित स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए 5 युवक और 4 युवतियाें को यहां से भी पकड़ा गया है इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है ।

संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने जिला मुख्यालय में संचालित स्पा सेंटर के संचालकों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर संचालक नहीं मिले लेकिन इनके मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इंडियन कैफे हाउस के ऊपर संचालित स्पा सेंटर के मैनेजर अभिषेक सिंह तथा बुढार रोड शहडोल में संचालित स्पा सेंटर के मैनेजर चंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। इनके संचालक प्रदीप चतुर्वेदी और कमलेश मिश्रा मौके पर नहीं मिले लेकिन इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बुढार में हुई छापामार कार्रवाई में स्पा सेंटर के संचालक विवेक सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। महिला अपराध शाखा की डीएसपी अंकिता सूल्या ने बताया है कि लंबे समय से इस अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रहे थे आज जब पुख्ता जानकारी मिली तो छापामार कार्रवाई की गई।

सिंगरौली में हुई थी कार्रवाई
बता दें कुछ दिन पहले ऐसी ही कार्रवाई सिंगरौली में हुई थी. यहां 4 स्पा सेंटरों पर छापा मारकर करीब 13 महिलाओं और युवतियों को रेस्क्यू किया गया था. ये लड़कियां उड़ीसा और असम से बुलाई गई थीं. इस काम में स्पा सेंटर के मालिक की संलिप्तता भी सामने आई थी. इस कारण दो स्पा संचालक और मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button