राज्यशासन

कृषि महाविद्यालय में मना अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

रायपुर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के एन.सी.सी कैडेटों द्वारा सामूहिक योग अभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत, रायपुर, छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय परिवार, 8 CG Girls NCC एवं अन्य महाविद्यालय, खेलकूद विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी ने योग को जीवन की शैली बनाने हेतु अपील की। “करे योग रहे निरोग”। इसी श्लोक के साथ छत्तीसगढ योगआयोग द्वारा भारी संख्या में शामिल योगाभ्यर्थियों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें कृषि महाविद्यालय के एन.सी.सी कैडट्स ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ जी. के दास, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ,पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जी.के श्रीवास्तव, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी डॉ. विनय पाण्डे, अन्य विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक 8 CG Girls Ncc की प्रशासनिक अधिकारी, प्रवीण कुमारी एवं समस्त छात्र – छात्रॉए आदि का भरपूर सहयोग रहा। यह कार्यक्रम एन.सी.सी अधिकारी 5 CG CT(1) COY एवं 8 CG Girls NCC डॉ ऐश्वर्य ललित टण्डन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कामधेनु विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस      

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित छ.ग घुड़सवार रेजिमेंट अंजोरा के कमान अधिकारी कर्नल डॉ. तुषार उपासनी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुंबकम” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  इस आयोजन में कमान अधिकारी कर्नल डॉ. तुषार उपासनी द्वारा प्रधानमंत्री की थीम हर घर आँगन योग के लाभ को जन-जन और दूर दराज वाले इलाको में पहुंचाने का प्रयास छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट अंजोरा के प्रांगण में किया गया।

इस आयोजन में योग प्रशिक्षिका नंदा उपासनी द्वारा कैडेटो को योग की विभिन्न मुद्राओ का शानदार प्रदर्शन व अभ्यास करते हुए यह संदेश दिया की योग भारतीय संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।  योग से ही शारीरिक और मानसिक सेहत स्वस्थ रहते हैं। अच्छे स्वास्थ के लिए शांत और प्रबल विचारो के लिए एकाग्रता का होना आवश्यक है जो योग द्वारा ही संभव है। इस भव्य आयोजन में एक सैन्य अधिकारी, दो एन.सी.सी.अधिकारी,135 एन.सी.सी कैडेट्स, पी.आई स्टाफ और सिविलियन स्टाफ सम्मिलित हुए। इस सभा में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया की भारत की शान है योग गीता,वेद, पुराण है योग सब का कल्याण है योग भारत की जान है योग..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button