Business

2G मुक्त भारत अभियान; मात्र 999 रुपये में लॉन्च हुआ JIO का 4G फोन, इंटरनेट, कॉल्स, यूपीआई सबकुछ

0 जियो भारत V2 अपने ग्राहकों को 14 जीबी 4जी डेटा भी देगा
0 एक साल का रिचार्ज कराना चाहता है तो 1,234 रुपये ही खर्च करने होंगे.
0 जियो ने यह फोन भले ही 1000 रुपये से भी कम में लांच किया है.

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कुछ साल पहले भारत को 2जी मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य रखा था. इस कड़ी में दूसरे प्रयास के तहत कंपनी ने महज 999 रुपये में 4जी फोन लांच किया है. ‘जियो भारत V2’ की कीमत बेहद किफायती रखकर कंपनी की नजर 25 करोड़ ग्राहकों को साधने पर है. रिलायंस जियो का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी.

दरअसल, अब भी देश में 25 करोड़ 2जी ग्राहक हैं, जो अन्‍य दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. इसमें एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के नेटवर्क शामिल हैं. आपको बता दें कि रिलायंस जियो सिर्फ 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि जियो भारत V2 के दम पर जल्‍द ही 10 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक 2जी से चलकर 4जी पर पहुंच जाएंगे.

कम कीमत और सुविधा ज्‍यादा
जियो ने यह फोन भले ही 1000 रुपये से भी कम में लांच किया है, लेकिन इसके साथ मिलने वाले फीचर किसी प्रीमियम फोन से कम नहीं हैं. 999 रुपये के इस फोन का मासिक प्‍लान भी सबसे सस्‍ता है. ग्राहकों को 28 दिन के रिचार्ज के लिए महज 123 रुपये चुकाने होंगे. अगर अन्‍य ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लान्स को देखें तो इसकी कीमत 179 रुपये से शुरू होती है। जियो भारत V2 अपने ग्राहकों को 14 जीबी 4जी डेटा भी देगा, जबकि अन्‍य कंपनियां सिर्फ 2 जीबी डेटा ही देती हैं. अगर कोई ग्राहक एक साल का रिचार्ज कराना चाहता है तो उसे महज 1,234 रुपये ही खर्च करने होंगे.

अन्‍य कंपनियों को भी दिया मौका
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का सपना है कि देश के हर उपभोक्‍ता के हाथ में 4जी फोन रहे. इसे सफल बनाने के लिए उन्‍होंने ‘जियो भारत’ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4जी फोन बनाने के लिए कर सकेंगी. कॉर्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि 2जी फीचर फोन की जगह जल्द ही 4जी भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे. इससे पहले भी कंपनी 2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए 2018 में भी जियोफोन लेकर आई थी. जियोफोन आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है. कंपनी का इरादा ‘जियो भारत V2’ को 6,500 तहसीलों पर ले जाने का है.

कई ऐप का एक्‍सेस भी
‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा. ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे. भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में आपकी भाषा में काम कर सकेगा. यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है.

सबसे हल्‍का फोन
देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी ‘जियो भारत V2’ 4जी पर काम करता है. इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर है. मोबाइल में 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button