रोजगार

स्नातक विवाहित महिलाओं के लिए जॉब फेयर19 से 21 जुलाई तक

रायुपर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार विवाहित महिलाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  19, 20 एवं 21 जुलाई को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।

इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 15 पदों पर 30 वर्ष तक की विवाहित एवं स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं की भर्ती 12 हजार 500 से 25 हजार रूपये वेतन प्रतिमाह होगा। जॉब फेयर में राज्य सरकार की बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 30 वर्ष की विवाहित महिलाएं इच्छुक एवं योग्य निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए दावा आपत्ति 24 जुलाई तक आमंत्रित

रायपुर जिले के 08 आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद एवं 23 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर 8 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का सारणीकरण, मूल्यांकन पश्चात् समिति मे दिए गए अनुमोदन के पश्चात् अंतरिम सूची बाल विकास परियोजना कार्यालय रायपुर एवं नगर निगम रायपुर के सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है। यदि किसी आवेदिका, अभ्यर्थी को प्रकाशित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक सूची के संबंध में कोई दावा आपत्ति हो तो आवश्यक कागजात एवं साक्ष्य के साथ लिखित में 24 जुलाई तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी-02 रायपुर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात् कोई भी दावा आपत्ति कार्यालय में मान्य नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button