राजनीति

मणिपुर जा रहे INDIA. के 21 सांसद; अनुराग ठाकुर ने पूछा- ‘क्या बंगाल-राजस्थान भी जाएंगे’

इंफाल,  विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद मणिपुर रवाना हो गए हैं। ये नेता दो दिन मणिपुर में रहेंगे और वहां के जमीनी हालात का जायजा लेंगे। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी मणिपुर की हिंसा रोकने में नाकाम रही है। वहीं पिछले दिनों सामने आए महिलाओं के साथ दरिंदगी के वीडियो ने तनाव और बढ़ा दिया है।

रवाना होते समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इस मुद्दे पर राजनीति न करें। अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र जाग गया है।”

मणिपुर रवाना होते समय शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “मणिपुर पिछले 75 दिनों से जल रहा है। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और मौतों से देश की छवि ही खराब होगी। ऐसे में सरकार को कुछ कार्रवाई करनी चाहिए थी।”

जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा, “हम मणिपुर के लोगों से मिलेंगे। राज्य कई महीनों से जल रहा है और वहां शांति बहाल करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मणिपुर को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं। जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए हम मणिपुर का दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं।”

विपक्ष के मणिपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर का सवाल

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मणिपुर दौरा विपक्षी सांसदों का दिखावा है। जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा। मैं अधीर रंजन चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं, राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया। क्या भारत गठबंधन भी राजस्थान जाएगा?”

ये विपक्ष नेता कर रहे मणिपुर का दौरा

  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश
  • टीएमसी से सुष्मिता देव
  • आप से सुशील गुप्ता
  • शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत
  • डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि
  • जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े
  • संदोश कुमार (सीपीआई)
  • एए रहीम (सीपीआईएम)
  • मनोज कुमार झा (आरजेडी)
  • जावेद अली खान (समाजवादी पार्टी)
  • महुआ माजी (जेएमएम)
  • पीपी मोहम्मद फैजल (एनसीपी)
  • ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल)
  • एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी)
  • डी रविकुमार (वीसीके)
  • थिरु थोल थिरुमावलवन (वीसीके)
  • जयंत सिंह (आरएलडी)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button