कानून व्यवस्था

182 लीटर देसी शराबके साथ 28 क्विंटल महुआ जब्त; दो आरोपी जेल दाखिल

रायपुर, विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में जिला धमतरी छत्तीसगढ़  में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। आबकारी अमले ने सिहावा विधानसभा इलाके के माडमसिल्ली में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 लीटर देसी शराब जब्त की है। इसके अलावा ग्राम बहानापथरा एवं बनबगौद में 175 लीटर देसी शराब एवं 28 क्विंटल महुआ लावारिस जब्त किया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आबकारी अमले ने माडमसिल्ली के अमित यादव के पास ढाई लीटर एवं राजेश विश्वकर्मा के पास से 4.5 लीटर देसी शराब जब्त किया । आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) क के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया ।

इसी तरह ग्राम बहानापाथरा नाला के पास छापेमार कार्यवाही से बरामद 110 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त (मूल्य11000) तथा 1950 किलोग्राम लाहान (मूल्य 97500)नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया । धारा 34(2), 34(1) च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ग्राम बनबगौद में छापामार कार्यवाही से बरामद 65 बल्क लीटर महुआ शराब (मूल्य 6500)जप्त तथा 830 किलोग्राम महुआ लाहन (41500)नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्धधारा 34(2) ,34(1) च प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान , आशीष ध्रुव, अजय मारकण्डे, आबकारी प्रधान आरक्षक अनिल सिंह आबकारी आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव वाहन चालक बलविंदर सिंग मोहनीश, नगर सैनिक राजेश सिन्हा,गौरी, यामिनी आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ReplyForward

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button