Games

बेटियों ने किया कमाल…..रिकार्ड जीत

कल भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई में हुए एक मात्र टेस्ट में इंग्लैंड को 346रन के अंतर से हरा कर सीरीज जीत लिया हैं  कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में  ये जीत महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।  इस मैच में एक ही दिन में 400से अधिक रन बनने का भी रिकार्ड बना है। प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में पहली पारी में 7रन देकर 5विकेट लेने वाली और    पहली पारी में 68रन बनाने वाली दीप्ति शर्मा का योगदान  दमदार रहा। दीप्ति शर्मा ने 8विकेट और 86रन का योगदान दिया है। ये जीत बीसीसीआई को महिलाओ को ज्यादा टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करेगा।

पुरुषों की  क्रिकेट टीम ने 15 मार्च 1877 से अब तक 2500 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके है लेकिन महिलाओं की बात करे तो 10 देश की महिलाओं की क्रिकेट टीम ने 1934 से लेकर अब तक केवल144टेस्ट खेले है। इससे ज्यादा तो भारत के सचिन तेंदुलकर 24साल में अकेले 200टेस्ट खेल चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट को क्यों गेम ऑफ  जेंटलमैन कहा जाता हैं  गेम ऑफ लेडिस क्यों नहीं कहा जाता है।

 महिलाओ को वन डे और टी 20 मैच ज्यादा खेलने को मिल रहे है  लेकिन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन  तरीके कहे जाने वाले फॉर्म में महिलाओं के लिए अवसर कम या कहे दाल में नमक के बराबर भी नहीं मिला है। एक हजार से अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड की महिला टीम 89साल में कुल जमा 100टेस्ट खेली है। ऑस्ट्रेलिया(77), न्यूजीलैंड(45 )भारत(39) दक्षिण अफ्रीका (13) और वेस्ट इंडीज (12) टेस्ट खेली है। श्रीलंका,आयरलैंड और नीदरलैंड की टीम के हिस्से में एक एक टेस्ट ही है।

 भारत की बात करें तो भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 1976 से टेस्ट खेलना शुरू किया और 47 साल में 44 टेस्ट खेले है। 5 टेस्ट में जीत मिली है। 6 टेस्ट हारे है और 27 टेस्ट में परिणाम नहीं निकले है। 20 टेस्ट सीरीज में 3 सीरीज जीते है जिसमे दो इंग्लैंड और एक इंग्लैंड के खिलाफ जीते है।

 भारत की तरफ से सुधा शाह ने सर्वाधिक 21 टेस्ट खेले है । संध्या अग्रवाल ने  13 टेस्ट खेले है जिसमे उन्होंने 1110रन बनाए है। जिसमे 190रन का सर्वाधिक स्कोर भी है। सर्वाधिक 63 विकेट डायना इडूलजी ने  लिया है। भारत की तरफ से 90 महिला खिलाडियों ने प्रतिनिधित्व किया है। सुधा शाह,शुभांगी कुलकर्णी, शांता रंगास्वामी, गार्गी बनर्जी, शशि गुप्ता, संध्या अग्रवाल, नीतू डेविड, अंजुम चोपड़ा,झूलन गोस्वामी सहित मिताली राज ने दहाई से ज्यादा टेस्ट खेले है ।

बल्लेबाज के रूप में मिताली  राज ने सर्वाधिक 214 रन बनाए है। मिताली राज के अलावा एम डी कामिनी (192) संध्या अग्रवाल (190) पी डी राउत (130), समृति मांधना (127) शुभांगी कुलकर्णी (118), ए जैन (110), एच काला (110), शांता रंगास्वामी (108 ) ने शतक लगाया है।

स्तंभकार-संजयदुबे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button