राजनीति

POLITICS; आईएएस तबादले से कहीं खुशी-कहीं गम, बघेल सरकार के करीबी अफसर लूप लाइन में, युवा अफसरों को जिलों की कमान,सरकारी पत्रकारों के लीडर होंगे IPS अधिकारी

रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने बुधवार की देर रात प्रशासनिक फेरबदल करके युवा अधिकारियों के कंधों पर नए जिलों की कमान दी है । 19 जिलों में नए कलेक्टर तैनात किए गए हैं। 88 आईएएस व एक आईपीएस के तबादले में पूर्ववर्ती बघेल सरकार के करीबी अफसरों से बड़ी जिम्मेदारी छीनकर उनके कद को घटा दिया गया है। इनमें वरिष्ठ अधिकारी सुब्रत साहू, अंकित आनंद, डा.एस. भारतीदासन, सिद्धार्थ कोमल परदेशी और कई जिलों के कलेक्टर शामिल है। 88 आईएएस अफसरों की तबादला सूची से सरकारी महकमें में हडकम्प मच गई है। कई अफसर सदमें में है तो कई अफसर गदगद है।

सरकार में सुब्रत साहू मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख अफसर रहे है। अपर मुख्य सचिव होने के नाते वे मुख्य सचिव बनने की कतार में रहे है। पिछली सरकार में उनके पास पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी वाणिज्य एवं उद्योग, रेल परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल जैसे विभाग रहे हैं। साय सरकार ने उन्हें धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अपर मुख्य सचिव और ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

आईएएस अंकित आनंद पिछली सरकार में वित्त विभाग, ऊर्जा विभाग, पेंशन निराकरण समिति, स्टेट पावर कंपनी के सचिव रहे। ये सभी विभाग छीनकर अब इन्हें योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी को अभी केवल स्कूल शिक्षा सचिव का दायित्व मिला है। इसके पहले वह उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के साथ, विमान विभाग, जनसंपर्क विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव का भी प्रभार संभाल रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय में रहे आईएएस डा. एस. भारतीदासन को भी कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का सचिव बना दिया गया।

युवा अफसर संभालेंगे कलेक्टरी

साय सरकार ने युवा अफसरों को कलेक्टरी करने की जिम्मेदारी दी है। इनमें 2013 बैच के आईएएस गौरव कुमार सिंह को रायपुर, 2013 बैच के अजीत वसंत कोरबा, 2012 बैच के संजय अग्रवाल राजनांदगांव, 2013 बैच की नम्रता गांधी को धमतरी, 2013 बैच के इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बालोद, 2014 बैच की ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग, 2011 बैच के भास्कर विलास संदिपान को सरगुजा, 2012 बैच के अभिजीत सिंह को कांकेर, 2012 बैच के ही रणवीर शर्मा को बेमेतरा, 2009 बैच के अनुराग पांडेय बीजापुर, 2015 बैच के राहुल वेंकट मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, 2017 बैच के आकाश छिकारा को जांजगीर-चांपा, 2017 बैच के ही रोहित व्यास को सूरजपुर, इसी बैच के मयंक चतुर्वेदी को दंतेवाड़ा, कुणाल दुदावत कोंडागांव, चंद्रकांत वर्मा को खैरागढ़-छुईखदान का कलेक्टर बनाया है।

इनका बढ़ा कद

 2006 बैच के आईएएस पी. दयानंद को सरकार बनते ही मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ के ऊर्जा विभाग खनिज संसाधन विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्टेट पावर कंपनी,उद्योग रेल परियोजना विभाग विमानन विभाग की जिम्मेदारी मिली है। आईएएस डा. कमलप्रीत को पीडब्ल्यूडी का सचिव बनाया गया है। साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये दोनों विभाग क्रमश: डिप्टी सीएम और सीएम के पास हैं।

आईपीएस को फिर जनसंपर्क की जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग का आयुक्त सह संचालक बनाया गया है। पिछली सरकार में आईपीएस दीपांशु काबरा जनसंपर्क विभाग में अधिकारी रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button