राज्यशासन

CLEAN SURVEY; छत्तीसगढ़ का पहला वाटर प्लस शहर बना रायपुर, कचरा मुक्त शहर में दुर्ग चौथा और रायपुर पांचवा रहा

रायपुर,  केंद्र सरकार की ओर से करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2023 में रायपुर को वाटर प्लस शहर की श्रेणी में रखा गया है। इससे पहले देशभर में 14 शहर वाटर प्लस की श्रेणी में आते थे, जिसके बाद रायपुर अब 15 वां शहर बन गया है। रायपुर प्रदेश का एकमात्र शहर है, जिसे इस श्रेणी में जगह मिली है।

वहीं, गारबेज फ्री सिटी में रायपुर ने पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं, दुर्ग शहर ने रायुपर को पछाड़ते हुए चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा अंबिकापुर को ओडीएफ प्लस प्लस के लिए चुना गया है। गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत अंबिकापुर, बिलासपुर और राजनांदगांव को थ्री स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, 47 नगरीय निकायों को वन स्टार रेटिंग मिली है।

इन सभी ने फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था। इनमें रायपुर चार, दुर्ग से जामुल व भिलाई नगर, राजनांदगांव से छुईखदान, धमतरी, कबीरधाम से दो, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बस्तर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, सूरजपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मारवाही, रायगढ़ से दो, कोरिया से तीन, कोरबा से एक, सरगुजा से एक आदि जिले के नगरीय निकाय शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button