Tech

ADMISSION; एसआर हॉस्पिटल में पैरामेडिकल कोर्स के लिए दाखिला शुरु, 80 हजार रु. शुल्क में पढाई के साथ हास्टल की सुविधा, नौकरी भी

रायपुर, दुर्ग जिले के सबसे बड़े निजी चिकित्सालय एस. आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली धमधा रोड़ दुर्ग में पैरामेडिकल कोर्स भी शुरू हो चुका है। अस्पताल प्रबंधन को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अधीनस्थ छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा पैरामेडिकल पाठयकम संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। छत्तीसगढ शासन द्वारा अनापत्ति प्रदान करने के पश्चात पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा विधिवत अनुमति दी गई है।

 पैरामेडिकल कोर्स के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के चेयरमेन संजय तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शासन के पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा एस.आर. हॉस्पिटल को पैथालॉजी लैब टेक्निशियन, एक्स रे टेक्निशियन, आपरेशन थयेटर टेक्निशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति दी गई है। जिसमें पैथालॉजी लैब टेक्निशियन की 20 सीटें व एक्स रे टेक्निशियन की 30 सीटें व आपरेशन थियेटर टेक्निशियन की 30 सीटें शामिल है। इस प्रकार दुर्ग संभाग में एस.आर. हॉस्पिटल में पैरामेडिकल कार्स के लिए सर्वाधिक 80 सीटें हैं।

चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि यह पाठ्सक्रम एक वर्षीय सर्टीफिकेट कोर्स है। जिसका पंजीयन छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउन्सिल में होता है। इस कोर्स में 10+2 पैटर्न में बारहवी या समकक्ष बायोलीजी पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा ए ग्रुप (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी) के छात्र एवं छात्राएं ही प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में इन सभी कोर्सेस के लिए 80 हजार रु शुल्क के साथ प्रवेश प्रांरभ है। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10वी एवं 12 वी मार्कशीट व आईडी प्रुफ व अन्य दस्तावेज की आवश्कता होगी। छात्र-छात्राओं के लिए अस्पताल में ही हॉस्टल व मेस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

चेयरमेन संजय तिवारी ने एलान किया कि कालेज के पहले बैच के छत्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट एस आर हास्पीटल में ही होगा। वैसे मौजूदा समय में इन टेक्नीशियनों की देश- प्रदेश में बेहद ज्यादा मांग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button