राजनीति

POLITICS; पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने कांग्रेस नेता शैलेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की

रायपुर, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा है कि 11 फरवरी को रात्रि ग्यारह बजे के करीब ग्राम बेन्द्री निवासी शैलेन्द्र यादव पर ग्राम के ही विधायक इन्द्रकुमार साहू के समर्थक 12-15 लोगो ने मिलकर राड लाठी एवं धारदार चाकुनुमा हथियार से जानलेवा हमला किया है । जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है । घायल शैलेन्द्र यादव से मुलाकात करने अस्पताल में पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू पहुंचे एवं पीड़ित के उचित इलाज हेतु डाक्टरो से चर्चा की। शैलेन्द्र यादव कांग्रेस के ब्लाक सचिव है।

मुलाकात के दौरान शैलेन्द्र यादव ने पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू को बताया कि गांव में रामायण कार्यक्रम के पश्चात घर वापसी के दौरान रंगमंच के पास टीकम देवांगन ने राड से मारा जिसे वह गाडी सहित गिर गया एवं अचानक किए गए वार से कुछ देर अर्ध चेतना की अवस्था में रहा । थोडी देर के लिए होश आया तो मैं किसी के घर में 12-13 लोग के बीच में पाया जो मुझे मार रहे थे एवं गाली गलोज कर रहे थे । लोगो में स्थानीय विधायक इन्द्रकुमार अपने पीएसओ. के साथ टीकमचंद देवांगन, अंकेश धीवर, कौशल साहू,चन्दु देवांगन रोजगार सहायक आदि लोगों को पहचान पाया । 

पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने बताया कि उक्त घटना कही न कहीं राजनीति षड़यंत्र एवं पूर्व के घटना से संबंधित होकर योजनाबघ्द तरीके से जानलेवा हमला है । इस घटना की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए शासन प्रशासन से मांग पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने की है। इस प्रकार की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अभनपुर विधान सभा क्षेत्र में आपसी भाई चारा अब भय एवं विवाद के साथ साथ दहशत का वातावरण बनता जा रहा है ।  ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्रम्हानंद ठाकुर,भोला सोनवानी,गिरधारी साहू, डामन साहू, चन्द्रहास साहू,राकेश बघेल,फतीष साहू, कामता यादव,रामा यादव, पन्ना नौरंगे, राधाकृष्ण टंडन,कचरू भट्टर, सुनिल कौशल, सुशिल शर्मा सहिंत क्षेत्र के सभी संगठन एवं सामाजिक लोगो ने इस घटना की घोर निंदा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button