राज्यशासन

MAHTARI;छत्तीसगढ़ में छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे बैंक, महतारी वंदन योजना के लिए खातों से आधार लिंक कराने मिलेगी सुविधा

रायपुर, महतारी वंदन योजना के पैसों के लिए बैंक खाते से आधार लिंक करान बैंकों में भटक रही महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने रविवार और अन्य अवकाश के दिन भी बैंकों को खोलने का आदेश जारी किया है। ऐसे में महिलाएं अवकाश के दिनों में भी बैंकों में जाकर अपने एकाउंट से आधार लिंक करा सकेंगी। महिला व बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने शनिवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने निर्देशित किया कि जिलों में स्टेट बैंक की शाखाएं आधार सीडिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जिला अधिकारियों के साथ सहयोग करें। उन्होंने एसएलबीसी संयोजक को निर्देश दिया कि वे अपनी शाखाओं को खातों की आधार सीडिंग को प्राथमिकता देने और कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें।

11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट

महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्‍त हुए। दावा के बाद विभाग ने 70 लाख 14 हजार 581 को सही पाया। जबकि 11771 आवेदन रिजेक्ट हुए। प्रदेशभर में रायपुर से सबसे अधिक 5,35,835 आवेदन जमा हुए थे, जिसमें से 430 निरस्त हुए हैं। सबसे अधिक बालोद के 907 आवेदन निरस्त हुए हैं। यहां से 2,53,590 आवेदन जमा हुए थे। सबसे कम 26 आवेदन दंतेवाड़ा जिले के निरस्त हुए हैं। यहां से 54,927 आवेदन जमा हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button