NAXALITE; एक करोड़ के इनामी 20 नक्सलियों की हुई पहचान, मुठभेड़ में 15 महिला सहित 30 वर्दीधारी नक्सली मारे गए थे
इनामी नक्सली

जगदल्पुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में गुरुवार को बीजापुर व कांकेर जिलों में हुई दो मुठभेड़ों में मार गिराए गए 30 में से 20 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इन पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। बीजापुर के अंडरी के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 14 महिला सहित 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिले थे, जिनमें से 93 लाख के इनामी 18 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जबकि आठ की पहचान की जा रही है। वहीं कांकेर में एक महिला समेत चार नक्सलियों के शव मिले थे, जिनमें दो की पहचान कर ली गई है।
आठ लाखके दो इनामी नक्सली ढेर
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर में हुई मुठभेड़ में आठ लाख की एक और पांच लाख के 17 इनामी नक्सली ढेर किए गए हैं। वहीं कांकेर मुठभेड़ में आठ लाख का एक व दो लाख का एक इनामी नक्सली ढेर किया गया है। बस्तर के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 14 महिला सहित 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिले हैं, जिनमें से 93 लाख के इनामी 18 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें आठ लाख की इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य सहित पांच एरिया कमेटी सदस्य, तीन प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य व नौ पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सदस्य) हैं।

एके-47 राइफल, एक स्नाइपर सेल्फ लोडिंग राइफल जब्त
बीजापुर मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक एके-47 राइफल, एक स्नाइपर सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक इंसास राइफल, तीन 303 राइफल, एक 315 बोर राइफल, दो 12 बोर गन, एक बड़ा बैरल ग्रेनेड लांचर, तीन बीजीएल लांचर, छह सिंगल शाट, कई मजल लोडिंग राइफल, आइईडी व भारी मात्रा में कारतूस व गोला-बारूद मिले हैं।
एक बीजएल व एक देसी कट्टा मिला
इसके अलावा नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाई व दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद किए गए हैं। कांकेर मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक बीजएल व एक देसी कट्टा मिला है।