कानून व्यवस्था

ACCIDENT; गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी, 5 लोगों की मौत ,दो जख्मी

5 मृत

दुर्ग, दुर्ग संभाग के कवर्धा जिले के आगर पानी चाटा में तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी 60 फिट गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रक के नीचे और भी लाश दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद 5 शवों को ट्रक के नीचे से निकाला. 2 गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ट्रक के नीचे और भी लाश दबे होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद 5 और घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला गया. सभी को अस्पताल भेजा गया है.

गाड़ी के देर रात खाई में गिरने की आशंका

जिस तरह से लाश अकड़ चुकी है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना देर रात हुई होगी. रात में इस रोड से लोगों का आवागमन कम होता है जिसके कारण किसी घटना का पता नहीं चला. सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी.

घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के जिला प्रशासन को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा जिले के आगरपानी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के दुःखद निधन और चार अन्य के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने  घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button