कानून व्यवस्था

रसगुल्ले के लिए चले लाठी-डंडे, फेंकी गई कुर्स‍ियां, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आगरा, सगाई की दावत में रसगुल्ला मांगने पर खूब लाठी-डंडे चले। कुर्सियां फेंकी गईं। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार रात शिवलू कुशवाहा के यहां सगाई समारोह की दावत थी।

रात 10 बजे गौरीशंकर शर्मा के बेटे मनोज शर्मा, कैलाशी, पवन और देवेंद्र दावत खाने पहुंचे। खाने के दौरान रसगुल्ले मांगने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडे चलते ही समारोह में भगदड़ मच गई। मनोज, कैलाशी, पवन और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इससे वह लहूलुहान हो गए।

थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि झगड़े में मनोज, कैलाश, देवेंद्र, पवन, भगवान देवी पत्नी बृजभान और योगेश घायल हुए हैं। गौरीशंकर शर्मा की तहरीर पर बृजभान, नारायण सिंह, योगेश, राजेंद्र और तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button