राजनीति

PPROTEST; बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सब्‍जी खरीदकर केंद्र पर बोला हमला

रायपुर; देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांगेस ने रायपुर सहित पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज रायपुर के शास्‍त्री मार्केट पहुंचे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां सब्जियों की खरीदी कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान बैज ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं, खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।

वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में कांग्रेसी नेता अलग-अलग बाजारों में जा रहे हैं और वहां राशन सामग्री के साथ सब्‍जी की खरीददारी कर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button