राजनीति

POLITICS;नए चेहरों के साथ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव जल्द,कसरत शुरु,विरोधी खेमा उत्साहित

0 सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मिला-दीपक

रायपुर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द नई कार्यकारिणी का गठन होगा। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को निर्देशित किए हैं। कांग्रेस संगठन में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा, ताकि अगले आम चुनाव तक पदाधिकारी एवंं कार्यकारिणी परिपक्वता के साथ सशक्त हो जाए। इसके लिए राजधानी रायपुर से हाईकमान दिल्ली तक कसरत शुरु हो गई है। इस मामले में दीपक बैज ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से जल्द ही नई नियुक्तियां की जाएगी।

कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हो चुकी है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बैठकों में सचिन पायलट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जहां बदलाव की आवश्यकता हो, वहां जरूर किया जाएगा। ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश स्तर में जहां निष्क्रिय पदाधिकारी हैं वहां नए कार्यकर्ता को मौका देंगे। यह स्पष्ट रूप से प्रभारी सचिन पायलट ने कहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय में इसे लेकर काम करेंगे।
जहां कमजोर परफॉर्मेंस है, वहां नए लोगों को अवसर मिलना लाजिमी है।

अपने काम को लेकर दीपक बैज ने कहा कि मैं हाई कमान के आदेश पर काम कर रहा हूं। मौका मिलेगा तो आगे भी हाईकमान के आदेश से काम करूंगा। फ्री हैंड देने के सवाल पर बैज ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के बड़े नेता, अगर मैं नाम लेकर कहूं तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महंत, टीएस सिंहदेव , ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू सहित सभी बड़े नेताओं का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है। तमाम बड़े नेताओं का सहयोग है। सब लोगों के साथ मिल बैठकर हम आगे की रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस को मजबूती के साथ इस 4 साल में खड़ा करेंगे और भाजपा सरकार को बेदखल करेंगे।

ज्ञातव्य है कि गत आम चुनाव के पहले मोहन लाल नेताम को हटाकर तत्कालीन सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था। चूंकि उस समय भूपेश बघेल सीएम थे ,इसलिये दीपक बैज पर पूर्व सीएम बघेल के खास समर्थक का ठप्पा लग गया और बघेल की तरह दीपक बैज भी दोनों आम चुनाव में फैल हो गए। इसके चलते अब विरोधी खेमा दीपक बैज पर भारी पड रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button