राजनीति

POLITICS; राजधानी के खालसा स्कूल से अवंती बाई चौक तक ओव्हर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव,झुग्गी बस्तियों का विकास प्राथमिकता

0 प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा

रायपुर, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि राजधानी रायपुर शहर के विकास के लिए साय सरकार कटिबद्ध है। शहर में यातायत की विकराल समस्या है। इसे शनै-शनै सुव्यवस्थित किया जा रहा है। मोवा ओव्हर ब्रिज के पास अवंती बाई चौक पर ओव्हर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए बजट में 135 करोड रु का प्रावधान भी किया गया है। मैंने इसे कचहरी चौक खालसा स्कूल तक ओव्हर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव के साथ और 135 करोड रु. की मांग की है। विधायक पुरंदर मिश्रा कल रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा शंकरनगर टर्निंग पाइंट में भी सडक यातायात को दुरुस्त करने की योजना है। शंकर नगर में ओवरब्रिज बनाने की योजना के साथ ही इस समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास मजदूरों के बैठक स्थल को तेलीबांधा एक्सप्रेस -वे ब्रिज के नीचे व्यवस्थापित किया जाएगा। इस पर नगर निगम रायपुर से चर्चा हो चुकी है। उन्होंंने बताया कि मार्च 2024 तक रायपुर उत्तर विधानसभा में 15 करोड रुपये के विकास कार्य हुए थे। इस बार विधायक विकास निधि समेत अन्य मदों से क्षेत्र में नाली, सडक, पुल पुलिया निर्माण एवं झुग्गी बस्तियों के विकास में खर्च किए जाएंगे।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि उनका जन्म अविभाजित रायपुर जिले के सरायपाली के समीप ग्राम दुर्गापाली में हुआ। वे रायपुर पढने के लिए रायपुर आए और यही पर ही वकालत की पढाई के बाद आयकर सलाहकार बने । छोटापारा रायपुर में अभी भी उनका दफ्तर है। उन्होंने वर्ष 1993 से उत्कल समाज से जुड़े हुए लोगों को संगठित करना प्रारंभ किया। पहले यहां पर उत्कल समाज की छवि काफी धूमिल थी। उन्होंने छवि को और अधिक उजागर और स्वच्छ किया। उत्कल समाज के लिए कई कार्य किए जिसका उल्लेख उन्होंने किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और मात्र 5000 वोटो से वे पीछे रह गए थे इसके अलावा वे किसान आयोग और क्रेडा के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं छत्तीसगढ़ राज्य को दे चुके हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि छत्तीसगढ़ में भगवान जगन्नाथ का सबसे बड़ा मंदिर स्थापित किया गया है। पुरंदर मिश्रा की अगुवाई में उड़ीसा के पुरी मंदिर की तरह ही इसे बनाया गया है यानी जैसा उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर के रचना की गई है ठीक उसी तरीके की संरचना छत्तीसगढ़ के इस मंदिर की है।

उन्होंने पत्रकारों से अपने जीवन ,सामाजिक जीवन और राजनीतिक जीवन पर भी चर्चा की और पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब दिया। पत्रकारों ने जानना चाहा कि आने वाले दिनों में सरकार में क्या उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है? जिसको लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सवालों को टाल दिया और कहा कि मैं अभी भी सरकार में हूं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी। वह उसका निर्वहन करेंगे।

बता दें कि बहुत ही कम समय में विधायक पुरंदर मिश्रा एक जननायक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। हर दिन वे अपने क्षेत्र के एक वार्ड का भ्रमण करते हैं और मौके पर समस्या दूर करने का प्रयास करते है। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने विधायक पुरंदर मिश्रा का स्वागत किया । 

महिला पत्रकारों के लिए कामन रुम बनाने 5 लाख देने की घोषणा

विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर प्रेस क्लब से जुडी महिला पत्रकारों के लिए कामन रुम बनाने के वास्ते 5 लाख रुपये देने की घोषणा की । इसके अलावा इस साल नवम्बर 2024 के अंत में धार्मिक दर्शन योजना के तहत रायपुर के पत्रकारों को जगन्नाथपुरी यात्रा कराने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button