POLICE;नक्सलियों से लोहा लेने बस्तर में 18 नए थाने खोलने की तैयारी, राज्य में 31 नए थाने खोलने का प्रस्ताव
पुलिस
0नूरानी चौक राजातालाब में भी खुलेगा पुलिस थाना
द पत्रकार
रायपुर, छत्तीसगढ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत के बस्तर संभाग में घोर नक्सल प्रभावित कुतुल सहित जगदलपुर जिले के धरमपुरा और आड़ावाल के अलावा कोंडागांव जिले में कुंए, बीजापुर जिले में पुजारी कांकेर और कोड़ापल्ली में कुल 18 नए था ने के साथ राज्य में 31 नए थाने खाेले जाएंगे। इसी तरह से नारायणपुर जिले में गारपा, कस्तूरमेटा, फरसबेड़ा, तोके, गोमागंल में नया थाना खोला जाना है। सुकमा जिले के डब्बाकोंटा, एल्लमागुंडा, चिंगापरम, पुरना और सिलगेर में भी नए थाने खोले जाने का प्रावधान हैं, जिनके लिए पीएचक्यू ने जानकारी मंगाई है। नए वित्तीय सत्र में इन इलाकों में नए थाने की सौगात मिल जाएगी।
गौरतलब है कि बस्तर समेत पूरे राज्य में अभी इन इलाकों से थाने की दूरी काफी ज्यादा है। ऐसे में पुलिस को नियमित गश्त या फिर अपराध की जानकारी मिलने एवं उस पर कार्यवाही करने में काफी समय लग जाता है। अपराध को देखते हुए रायपुर शहर के नूरानी चौक राजातालाब में थाना खोला जएगा।धमतरी जिले में तीन एवं बालौद जिले में तीन थाना खोले जएंगे।
अब बस्तर संभाग की बदली हुई परिस्थियाें में सभी इलाकाें मे तेजी से विकास हो रहे हैं। ऐसे में यहां थानों की जरूरत भी महसूस की जा रही है। जगदलपुर शहर के धरमपुरा और आड़ावाल इलाके में दो नए पुलिस थाना खुलने जा रहे हैं। इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इन दोनों स्थानों पर नए थाने खोलने से पहले पीएचक्यू से बस्तर जिले के एसपी से उप पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी मांगी है कि वे नए थाने से पुराने थाने की दूरी, तीन साल में मूल थाने में घटित अपराध की संख्या, जिस इलाके में थाना खोलना है, वहां पिछले तीन सालों में कितने अपराध हुए उनकी संख्या और प्रतिशत की जानकारी मांगी गई है।