Business

ELECTION;चैम्बर चुनाव को लेकर भागदौड शुरु, व्यापारी एकता पैनल ने बनाई पंच कमेटी,5 को बैठक

चुनाव

रायपुर, छत्तीसगढ चैम्बर आफ कामर्स के चुनाव को लेकर व्यापारी एकता पैनल की बैठक कल पंजाब पैलेस में हुई जिसमें एक पंच कमेटी का गठन किया गया। इसमें संयोजक तिलोक बरडिया, विजय अग्रवाल, श्रीचंद सुन्दरानी, हरचरण सिंह साहनी, सतीश थौरानी, सरल मोदी, सुशील अग्रवाल, विजय मुकीम है। आगामी 05 मार्च को पंच कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा।

इसके अलावा बैठक में अध्यक्ष पद पर संभावित नामों पर चर्चा की गई जिसमें सतीश थौरानी, विजय अग्रवाल, चेतन तारवानी, सरल मोदी, राधाकिशन सुन्दरानी, महासचिव पद हेतु अमर बंसल, विजय मुकीम, सुभाष अग्रवाल, राजेश वासवानी, संजय जैन कनुंगा, निकेश बरडिया एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु विनोद तलरेजा, अरविन्द जैन, योगी अग्रवाल, जसप्रीत सिंह के नाम संभावित हैं। आगामी 05 मार्च को पंच कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा।
इस बैठक में तिलोक बरडिया, विजय अग्रवाल, श्रीचंद सुन्दरानी, हरचरण सिंह साहनी, सतीश थौरानी, सरल मोदी, सुशील अग्रवाल, विजय मुकीम, कन्हैया अग्रवाल कैलाश मुरारका, अमर गिदवानी, चेतन तारवानी, राधाकिशन सुन्दरानी, अमर बंसल, सुभाष अग्रवाल, राजेश वासवानी, संजय जैन कनुंगा, निकेश बरडिया, विनोद तलरेजा, अरविन्द जैन, योगी अग्रवाल, जसप्रीत सिंह, सुशील अग्रवाल, ग्यानु उदासी, अशोक मलानी, वासु जोतवानी, जयचंद नावानी, राहुल चंदनानी, जीतेन्द्र बड़वानी, सुदेश मध्यान, राजेश गुरनानी, अशोक छेतिजा, प्रेमप्रकाश मध्यानी, हरिराम तलरेजा, प्रकाश लालवानी, मूलचंद खत्री, भरत प्रधनानी, नन्दलाल बलवानी, दिनेश तारवानी, विनोद पाहवा, मनोज पंजवानी, चंदर विधानी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button