राजनीति

POLITICS;कांग्रेस संगठन में नियुक्तियां जल्द,अब अनुशासनहीनता पर पार्टी सख्त कार्यवाही करेगी

रणनीति

0 केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर बड़े आंदोलनों की तैयारी

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बड़ी बैठक हुई। लगभग डेढ़ घंटे के मंथन के बाद पीएसी ने कुछ नए नार्म्स तय किए हैं। इनमें सबसे पहला और बड़ा निर्णय यह कि, पार्टी अब अनुशासनहीनता पर सख्त हो जाएगी। साथ ही आक्रामक कदम भी उठाई जाएगी।

इसी तरह से लिए गए अन्य निर्णयों में संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाया जाएगा। कांग्रेस में रुकी हुई नियुक्तियां जल्द होंगी। पार्टी जनता तक पहुंचने के लिए बड़े कार्यक्रम बनाएगी। वहीं केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर बड़े आंदोलनों की जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

बैठक में अनुशासनहीनता को लेकर पूर्व सीएम भुपेश बघेल जमकर बिफरे। बिलासपुर में जिला अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारी को नोटिस जारी कर दिया था। इस पर भी भूपेश बघेल जमकर भड़के। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की चर्चा को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। यहां कि, वरिष्ठ नेताओं को संगठन के खिलाफ बयानबाजी से बचने के लिए भी कहा।

पार्षद आकाश तिवारी की हुई वापसी

वहीं कांग्रेस के निष्कासित पार्षद आकाश तिवारी की वापसी हुई । उन्हें पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। आज ही आकाश तिवारी ने पार्टी में वापसी की इच्छा जताई थी। वहीं पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने पार्टी को मजबूत करने के लिए आकाश को निर्देश दिए। 

जनता के बीच पहुंचेगी कांग्रेस – पायलट

कांग्रेस की बैठक के बाद PCC प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, कांग्रेस जनता का इंतजार नहीं करेगी, जनता के बीच जाएगी। जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेस मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम चलाएगी। बूथ से प्रदेश स्तर तक पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंचेंगे। हमारे कार्यकर्ता, समर्थक, वोटर्स आज भी हैं, हमारी जड़ें गहरी हैं। 

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में पिछले डेढ़ घंटे तक कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई है। PAC सदस्यों के साथ हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button