Uncategorized
कांग्रेस

रायपुर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार मुखर है। महिला अपराध, दुर्ग में बच्ची से दुष्कर्म, रायपुर् में लापरवाही से बच्चे की मौत आदि सामाजिक मुद्दों को लेकर अब सड़क की लड़ाई लड़ने के लिये शंखनाद किया है। शहरी इलाके में कांग्रेस 18 से 21 अप्रैल तक चार दिवसीय न्याय पदयात्रा निकालेगी।
इस चार दिवसीय न्याय पदयात्रा को लेकर दुर्ग-रायपुर परिक्षेत्र के कुल 23 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी ने कार्यक्रम प्रभारियों से अनुरोध किया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित कर सभी कांग्रेसीजनों को जवाबदारी सौंपते हुए न्याय यात्रा को सफल बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। पार्टी ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव के विधानसभावार प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
