जिला प्रशासन
GPF; जीपीएफ की ऋणात्मक शेष समस्याओं के समाधान के लिए तीन दिवसीय शिविर जिला कोषालय में प्रारंभ
शिविर

रायपुर, जिला कोषालय रायपुर अंतर्गत सभी डीडीओ कार्यालयों से संबंधित जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) खातों में ऋणात्मक शेष की समस्याओं के समाधान हेतु तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है। यह शिविर कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित किया गया है, जो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा।
शिविर का आयोजन जिला कोषालय रायपुर परिसर में कार्यालयीन समय में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे मामलों का निपटारा करना है जिनमें कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में तकनीकी या लेखा संबंधी कारणों से ऋणात्मक शेष प्रदर्शित हो रहा है।