ATTACK; पूर्व मंत्री मो.अकबर ने केंद्र सरकार से की पहलगाम के मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग
आतंकी हमला

रायपुर, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने आतंकी हमले में प्राणों की आहुति देने वाले नागरिकों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है. साथ ही मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
मोहम्मद अकबर ने कहा है कि आतंकवादियों की कायराना हरकत से देशवासियों में गुस्सा है. जम्मू-कश्मीर में फंसे नागरिक देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने घर लौटने के लिए परेशान हैं क्योंकि विमानन कंपनियों ने किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है. केंद्र सरकार इन परेशान लोगों को उनके घर भिजवाने के लिए तत्काल व्यवस्था कराए.
मुस्लिम समाज बिरगांव ने दी कैंडल मार्च निकालकर श्रीद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जिसका बिरगांव मुस्लिम समाज पुरज़ोर विरोध करता है। 23 अप्रैल 2025 को रात 8 बजे गाज़ी नगर जौहरे आज़ाम चौक से बिरगांव मेन रोड होते हुए व्यास तालाब चौक तक कैंडल मार्च निकालकर बिरगांव आडवानी स्कूल के सामने लगी महात्मा गांधी प्रतिमा के पास श्रीद्धांजलि दी गरा। यहाँ इकराम अहमद ने अपने उदबोधन मे भारत सरकार से मांग की है कि 27 लोगों के हत्यारों के घर मे घुसकर मारने का समय आ गया हैं सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए। आलोचना व निंदा करने का समय चला गया है हमे पुरी उम्मीद ही नही विशवास है कि देश की सुरक्षा मे समाज के लोग अपनी जान भी दे सकते है।