Foods

MILK; अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि,आज से नई दरें लागू

मूल्य

रायपुर, मदर डेयरी और वेरका के बाद अमूल दूध की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। गुजरात में आधा लीटर (500 मिली) अमूल गोल्ड दूध 34 रुपए और ‘शक्ति’ संस्करण 31 रुपए में मिल रहा है।  मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने बुधवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है। बताया कि 1 मई (गुरुवार) से अमूल दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई जा रही हैं।  

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के मुताबिक, 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। जो कि औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

अमूल गोल्ड 34 रुपए, अमूल शक्ति 31 रुपए
गुजरात के आणंद स्थित महासंघ अमूल ब्रांड के अन्य डेयरी उत्पादों पर भी दूध की कीमतों का असर पड़ेगा। मूल्य वृद्धि के बाद गुजरात में आधा लीटर (500 मिलीलीटर) अमूल गोल्ड दूध का पाउच 34 रुपए में मिलेगा। जबकि 500 ​​मिलीलीटर का ‘शक्ति’ संस्करण का पाउच 31 रुपए में उपलब्ध होगा। 

Related Articles

Back to top button