IPL; 7 गेंदों ने किया चैन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल से बाहर, धोनी घर में मिली एक और हार से मायूस
धोनी

नईदिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 से टीम के बाहर होने पर साफ तौर पर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 4 विकेट की हार ने न सिर्फ मैच गंवाया, बल्कि चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों पर भी ताला लगा दिया। मैच के बाद धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों ने रन बनाने के मौके गंवाए और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।
धोनी ने कहा, ‘हमने अच्छे स्कोर की नींव रखी थी लेकिन मिडिल ओवर्स में रन गति गिर गई। बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली, जिसकी वजह से हम 15-20 रन पीछे रह गए। पंजाब के खिलाफ हमारे स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था।’ चेन्नई की पारी में सैम करन (88 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई।

धोनी ने यह भी कहा कि मौकों को भुनाने में टीम नाकाम रही और विरोधी टीमों के खिलाफ दबाव नहीं बना पाई। धोनी ने आगे कहा, ‘आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अगर आप मौकों को गंवाएंगे, तो बाकी टीमें उसका फायदा उठाएंगी। हमने कुछ मुकाबले आखिरी ओवरों में गंवाए हैं, वो पॉइंट्स अब बहुत भारी पड़ रहे हैं’।
सीएसके पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई; 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए और अगले यानी 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे आखिरी बैटर के रूप में आउट हुए। इस तरह चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। एक समय चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 172 रन था और इसके बाद टीम 190 पर ढेर हो गई। 18 रन के भीतर चेन्नई ने 6 विकेट गंवा दिए।
इसे लेकर धोनी ने कहा, ‘चहल की हैट्रिक और पूरी पारी नहीं खेल पाना बड़ा अंतर था। यह न भूलें कि जब कोई हाई-स्कोरिंग गेम होता है, तो हम आखिरी चार गेंदें और दूसरा आखिरी ओवर नहीं खेलते हैं, हमारे चार बल्लेबाज आउट हो जाते हैं, तीन और गेंदें और करीबी मैचों में सात गेंदें बहुत मायने रखती हैं।’
धोनी ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही।
चेन्नई सुपर किंग्स अब टूर्नामेंट में बचे मुकाबलों को सम्मान बचाने के लिए खेलेगी, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ से वो बाहर हो चुकी है। टीम को अब अगले सीजन के लिए नई रणनीति और संभावनाओं पर काम करना होगा।