कानून व्यवस्था

CRASH;हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत , चारधाम यात्रियों को लेकर जा रहा था

हेलीकाप्टर

देहरादून, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच बड़ी घटना हो गई। उत्‍तरकाशी के गंगनानी के पास गुरुवार (8 मई) को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा भागीरथी नदी के पास हुआ है।

सीएम धामी ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस पूरी घटना की जांच के लिए निर्देश भी दिए हैं। घटना स्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं और पूरे मामले की पल-पल की जानकारी खुद सीएम धामी ले रहे हैं।

देहरादून से खरसाली जा रहा था हेलिकॉप्टर
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का 30 अप्रैल को शुभारंभ हुआ। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों को लेकर सात सीटर हेलिकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी। खरसाली जा रहा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी के पास क्रैश हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 

चारधाम यात्रा में जा रहे थे 
प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर में सवार होकर  मुंबई और आंध्र प्रदेश के यात्री चारधाम यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। यात्रियों को खरसाली से गंगोत्री धाम जाना था। भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे। पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। अफसरों ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया।

Related Articles

Back to top button