Games

CRICKET;भारतीय क्रिकेट में हलचल… रोहित के बाद विराट कोहली भी संन्यास लेने के मूड में

विराटा कोहली

नई दिल्ली, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चंद दिन पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फेल रहने के बाद रोहित ने यह फैसला लिया। अब टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास लेने की बातें भी सामने आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई के ने उनसे इस फैसले पर दोबारा सोचने को कहा है। दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था।

ऑस्ट्रेलिया से ही सोच रहे विराट

अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए चयनकर्ता जल्द ही मिलने वाले हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। उस सीरीज में पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अगर कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं तो इंग्लैंड दौरे पर भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी अनुभवहीन हो जाएगा।

विराट कोहली को 2014 के अंत में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी। महेंद्र हिंह धोनी के संन्यास के बाद उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था। 2022 की शुरुआत में विराट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। उसके बाद बीसीसीआई ने उनसे ज्यादा उम्र के रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी। विराट टेस्ट से संन्यास लेते हैं तो टीम इंडिया को इंग्लैंड में अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन नहीं मिलेगा।

संन्यास के बारे में बोले थे विराट

ऑस्ट्रेलिया में बार्डर गावस्कर ट्राफी के बाद विराट कोहली ने इशारा कर दिया था कि वह लंबे समय तक टेस्ट नहीं खेलेंगे। 36 साल के विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इवेंट में बात करते हुए कहा था, ‘शायद मेरे पास एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करने का मौका न हो। इसलिए जो कुछ भी पहले हुआ, उस सबके साथ मैं अब ठीक हूं। सच कहूं तो रिटायरमेंट के बाद मैं क्या करूंगा, मुझे खुद नहीं पता।’

विराट ने अब तक जवाब नहीं दिया

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई चाहता है कि कोहली अपने फैसले पर फिर से विचार करें। उन्होंने अभी तक बोर्ड के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है। सूत्रों ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ‘उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से आगे बढ़ रहे हैं। बीसीसीआई ने उनसे फिर से सोचने का आग्रह किया है क्योंकि महत्वपूर्ण इंग्लैंड दौरा आने वाला है। उन्होंने अभी तक अनुरोध पर जवाब नहीं दिया है।’

36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। पिछले पांच सालों में उनका औसत गिर गया है। उन्होंने इस दौरान 37 मैचों में 1990 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। 2019 के अंत में उनका टेस्ट औसत करीब 55 का था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से रन बनाए। उस दौरे पर वह आठ बार आउट हुए, जिनमें से सात बार गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी।

Related Articles

Back to top button