World
देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई; पीएम मोदी ने जारी किए आंकड़े
नईदिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मैसुरु में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान बाघों की गणना के नए आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। 2006 में यह संख्या 1411 थी। पीएम मोदी ने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। पीएम मोदी ने इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) भी लांच किया। आईबीसीए दुनिया की सात प्रमुख बिग कैट्स (बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता) के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा।